Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस को महंगा पड़ा लाइनमैन का चालान, काट दी थाने की बिजली

हमें फॉलो करें पुलिस को महंगा पड़ा लाइनमैन का चालान, काट दी थाने की बिजली
, गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (19:37 IST)
फिरोजाबाद। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 500 रुपए का चालान काटे जाने से नाराज विद्युत लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी जिससे कई घण्टे थाने में अंधेरा छाया रहा।
 
एसडीओ (विद्युत) रणवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि थाने पर कथित रूप से लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है। हालांकि, अधिकारियों से बातचीत होने के बाद बिजली चालू की गई।
 
सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम लाइनमैन श्रीनिवास दोपहिया वाहन से जा रहा था। रास्ते में थाना लाइनपार चौकी प्रभारी ने हेलमेट न पहनने के कारण उसका 500 रुपये का चालान काट दिया। यह बात लाइनमैन ने अपने अधिकारियों को बताई।
 
उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे लाइनमैन ने थाने की बिजली 6.66 लाख रुपए बकाया होने के कारण काट दी।
लाइनमैन का कहना है कि उसने बिजली एसडीओ के आदेश से काटी।
 
इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी, जिसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों में वार्ता हुई और रात को थाने की बिजली चालू हो सकी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Home Loan लेकर बनाएं ड्रीम होम, होंगे बड़े फायदे, जानिए 10 खास बातें