Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमले की साजिश की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की बढ़ाई सुरक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें हमले की साजिश की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री की बढ़ाई सुरक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:24 IST)
Matoshree's security increased : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के घर के पास हमले की साजिश रचे जाने की सूचना फोन कॉल (phone call) से मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने मातोश्री (Matoshree) की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम को मातोश्री के पास हमले को लेकर धमकीभरा कॉल आया था।

 
ट्रेन यात्री ने दी सूचना : उनके मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया कि मातोश्री को खतरा है, क्योंकि उसने 4-5 लोगों को ठाकरे के घर के सामने हमला किए जाने की बात करते हुए सुना है। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया है कि वह मुंबई-गुजरात ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जब उसने कुछ लोगों को उर्दू में हमले की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना।
 
उन्होंने बताया कि कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खतरे की सूचना देने वाले शख्स का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है