Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने की पुलिस अधिकारी की हत्या

हमें फॉलो करें Manipur violence
इम्फाल , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (16:42 IST)
Murder of police officer in Manipur: जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी की म्यांमार से लगी सीमा पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी (SDPO) का नाम चिंगथम आनंद बताया जा रहा है। दूसरी ओर, सुरक्षा बलों ने इंफाल ईस्ट और चुराचांदपुर जिले में हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक जिस समय यह घटना हुई उस समय एसडीपीओ चिंगथम म्यांमार की सीमा पर स्थित मोरेह में एक हेलीपैड के निर्माण की देखरेख कर रहे थे। मणिपुर सरकार के ‍मुताबिक हेलीपैड परियोजना पर उग्रवादियों ने यह हमला किया था। 
 
इस हमले में गंभीर रूप से घायल चिंगथम आनंद को अशांत पहाड़ी बहुल शहर के एक स्थानीय क्लीनिक में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस पहाड़ी इलाके में कुछ समय पूर्व कुकी जनजाति और मैतेई लोगों के बीच जातीय संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हुई थी।
 
हथियार जब्त : दूसरी ओर, पुलिस ने एक बयान में सोमवार रात कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में इंफाल ईस्ट जिले के संजेनबाम खुल्लन, गौरानगर और तेराखोंग गांव से चार आग्नेयास्त्र, 20 हथगोले और राइफल की पांच खाली मैगजीन जब्त की हैं।
 
इंफाल ईस्ट जिले में संजेनलोक हिल और एशिंगथेम्बी हिल से नौ एमएम की दो पिस्तौल सहित छह आग्नेयास्त्र, 21 हथगोले और एक मोर्टार का गोला बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने चुराचांदपुर जिले के डी मोलजंग गांव से एक मोर्टार सहित दो आग्नेयास्त्र भी जब्त किए हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
(फाइल फोटो) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्‍यप्रदेश की 14 विधानसभाओं में 1957 से 2018 तक सिर्फ 243 महिलाएं पहुंचीं विधानसभा