Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पेरेंट्स की शादी पर पुलिस ने भेजी रिपोर्ट, कोर्ट से पिता को राहत

हमें फॉलो करें ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पेरेंट्स की शादी पर पुलिस ने भेजी रिपोर्ट, कोर्ट से पिता को राहत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (07:46 IST)
पुणे। विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति के बारे में महाराष्ट्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। इधर पूजा के पिता दिलीप खेडकर को पुणे की एक सत्र अदालत ने भूमि विवाद में किसानों को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी।

पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति के बारे में पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है। इसे केंद्र को भेजा जाएगा। पुणे पुलिस को पूजा के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। 
 
पिछले सप्ताह दिल्ली में पूजा के खिलाफ कथित तौर पर गलत जानकारी देने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। संघ लोक सेवा आयोग ने 2022 की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
 
इस बीच पूजा के पिता दिलीप खेडकर को पुणे की एक सत्र अदालत ने भूमि विवाद में किसानों को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत दे दी। दरअसल एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें मनोरमा खेडकर बहस के दौरान बंदूक लहराते दिखाई दे रही थीं, इसके बाद मामला दर्ज किया गया था।
 
अधिवक्ता सुधीर शाह ने बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि हत्या के प्रयास का आरोप मनोरमा खेडकर पर है दिलीप खेडकर पर नहीं। उन्होंने कहा कि दिलीप खेडकर के खिलाफ अपराध जमानती प्रकृति के हैं।
 
अधिवक्ता ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए एन मारे ने इस शर्त के साथ जमानत दी कि दिलीप खेडकर मामले में गवाहों से संपर्क नहीं करेंगे, उन्हें प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे और जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे।
 
इस बीच 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यमन में भारतीय नर्स को सुनाई मौत की सजा, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला