आणंद। पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि गुजरात के खंभात में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा एक 'स्लीपर मॉड्यूल' द्वारा रची गई साजिश थी ताकि शहर में एक समुदाय विशेष का प्रभुत्व स्थापित किया जा सके। रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल को निकले जुलूस के बाद हुई हिंसा में एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया।
आणंद जिले पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 11 व्यक्तियों से पूछताछ और उनके मोबाइल से प्राप्त जानकारी से पता चला कि वे एक 'सुनियोजित साजिश रच रहे थे ताकि क्षेत्र में मुस्लिमों का प्रभुत्व स्थापित किया' जा सके।
एक मौलवी समेत 6 आरोपियों ने साजिश रची जो कि एक स्लीपर मॉड्यूल का हिस्सा थे। पुलिस ने कहा कि उनकी योजना जुलूस पर हमला करने और हिंसा फैलाने की थी ताकि हिन्दू समुदाय को एक सबक सिखाया जा सके और वे भविष्य में ऐसी शोभायात्रा निकालने के बारे में न सोचें।