अहमदाबाद। देश में कोरोनावायरस के XE वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महराष्ट्र के बाद अब गुजरात में कोरोना के इस वैरिएंट का मामला सामने आया है।
गुजरात में जिस व्यक्ति में कोरोना का XE वैरिएंट पाया गया है वो 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाया गया था। हालांकि एक हफ्ते बाद ही उसकी स्थिति ठीक हो गई। बताया जा रहा है कि XE वैरिेएंट ओमिक्रोन से अधिक संक्रामक है।
ऐसे में जब भारत में कोरोनावायरस संक्रमण पूरी तरह उतार पर है, तब ज्यादा संक्रामक वैरिएंट XE ने टेंशन बढ़ा दी है। इस वैरिएंट का पहला मामला मुंबई में सामने आया है। इस वैरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 से करीब 10 गुना ज्यादा संक्रामक है।
इस वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी चिंता जता चुका है। XE ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। फिलहाल इसे ओमिक्रोन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।