Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहत भरी खबर, 4.25 करोड़ मरीजों ने दी कोरोना को मात, 0.03 प्रतिशत एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहत भरी खबर, 4.25 करोड़ मरीजों ने दी कोरोना को मात, 0.03 प्रतिशत एक्टिव मरीज
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (10:36 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में 1,109 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 43 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 11,492 रह गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 4 करोड़ 30 लाख 33 हजार 067 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5,21,573 लोग काल के गाल में समा गए। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि संक्रमण की दैनिक दर 0.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
4 करोड़ 25 लाख लोग महामारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 185,38 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 43 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 36 लोग केरल के हैं। अभी तक इस महामारी से 5,21,573 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,47,806, केरल में 68,264, कर्नाटक में 40,056, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,155, उत्तर प्रदेश में 23,498 और पश्चिम बंगाल में 21,200 मरीजों की मौत हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान टुकड़े-टुकड़े हुआ प्लेन, बची पायलट की जान