नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में लगाए गए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-रोधी टीके की कुल खुराक शुक्रवार को 185.53 करोड़ को पार कर गई।
मंत्रालय ने कहा कि शाम 7 बजे तक 12,82,597 टीके की खुराक दी जा चुकी है। इसमें कहा गया है कि अब तक 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में 2,16,25,438 से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है।
साथ ही, स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक 2,41,82,818 से अधिक एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं। दिन की अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ ही देर रात तक दैनिक टीकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
भारत में 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया था, जबकि 16 मार्च से 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-रोधी टीके की एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी।(भाषा)