Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona ने फिर बढ़ाई चिंता, दिल्ली, हरियाणा समेत 5 राज्यों में बढ़ रहे केस, केंद्र ने जारी किया अलर्ट

हमें फॉलो करें Corona ने फिर बढ़ाई चिंता, दिल्ली, हरियाणा समेत 5 राज्यों में बढ़ रहे केस, केंद्र ने जारी किया अलर्ट
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (22:10 IST)
नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम जैसे राज्‍यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। यही कारण है कि सरकार ने इन सभी राज्‍यों से सतर्क रहने और सख्‍त निगरानी रखने को कहा है।

खबरों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले सप्ताह बढ़े कोरोना मामले चिंता की बात है, अगर जरूरत पड़े तो आवश्यक कार्रवाई करें।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में पांच राज्यों दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को बताया है कि देश के अन्‍य हिस्‍सों में कोरोना केस घट रहे हैं या उनकी संख्‍या बेहद कम है। इस बीच कोरोना प्रबंधन के लिए जोखिम मूल्यांकन-आधारित उपाय करते रहने की जरूरत है।

उन्‍होंने कहा है कि जरा सी चूक से महामारी प्रबंधन में अब तक किया गया कार्य प्रभावित हो सकता है। भूषण ने कहा, यह आवश्यक है कि राज्य कड़ी नजर रखे और संक्रमण फैलता देख संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाएं। जांच और निगरानी अब भी अहम है।
webdunia

केरल में कोरोना के 353 नए मामले आए, कश्मीर में 9 और संक्रमित मिले : केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 353 नए मामले आए जबकि 75 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,35,401 हो गई है जिनमें से 68,339 लोगों की मौत हुई है।

वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,53,854 हो गई है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 75 मौतों में तीन लोगों की मौत गत कुछ दिनों में हुई है।

लेकिन दस्तावेजों में देरी होने की वजह से कोविड-19 संबंधी मौतों में उन्हें शामिल नहीं किया गया था जबकि 72 मौतों को केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद की गई अपील के बाद कोविड-19 से हुई मौतों की सूची में शामिल किया गया।

केरल में इस समय 2,351 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि गत 24 घंटों के दौरान 16,614 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है। इस बीच, शुक्रवार को 325 मरीजों से महामारी को मात दी।

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सभी नौ नए मामले कश्मीर संभाग में आए हैं। उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले में आठ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि अनंतनाग जिले में एक नया मामला आया। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में से 18 में कोई नया मामला नहीं आया।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 134 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,48,970 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी भी मरीज की संक्रमण से मौत नहीं हुई और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,750 पर स्थिर है।
webdunia

महाराष्ट्र में कोरोना के 128 नए मामले, 6 लोगों की मौत : महाराष्ट्र में कोरोनावायरस महामारी के 128 नए मामले सामने आए और इसके 6 मरीजों मौतें हुईं हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,74,818 हो गई है और छह मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,47,806 हो गई है।

इस दौरान 159 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 77,26,159 हो गई हैं। राज्य में रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत हो गई हैं।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में अभी 828 सक्रिय मामले हैं जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र में बीड जिले में दो नए मामले सामने आए हैं। इस क्षेत्र अन्य सात जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं।

मिजोरम में कोरोना के 123 नए मामले : मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 123 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,336 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से अभी तक 687 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 13.69 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को राज्य में 101 नए मामले सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 836 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 2,23,813 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को संक्रमण से 143 लोग उबरे। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.32 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक 19 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें 721 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1109 नए केस सामने आए। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,33,067 हो गई है। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,492 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 43 और कोरोना मरीजों की जान गई। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,21,573 पहुंच गई है। देश में संक्रमित दर 0.03 प्रतिशत तक गिर गई है जबकि रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है।(एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी से झुलसा मध्यप्रदेश, राजगढ़ में तापमान 44.5 डिग्री