Malshiras Assembly Seat News in Hindi: महाराष्ट्र की मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मारकडवाड़ी गांव के लोगों को शक था कि विधानसभा चुनाव के परिणाम सही नहीं है। उन्होंने अपना शक दूर करने के लिए 3 दिसंबर को बैलट पेपर से वोटिंग कराने का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने इस तरह के मतदान पर रोक लगा दी। हालांकि, मालशिरस सीट से भाजपा उम्मीदवार राम सातपुते चुनाव नहीं जीत पाए। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी को करारा झटका लगा है।
गांव में कुल 2000 वोटर्स : मालशिरस सीट के अंतर्गत आने वाले गांव मारकडवाड़ी के लोगों का मानना है कि यह संभव नहीं है कि भाजपा प्रत्याशी सातपुते को 1003 वोट मिले हों। इस सीट पर 2000 वोटर्स हैं और 1900 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस गांव से एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार उत्तम जानकर को 843 वोट मिले थे। गांव के लोगों को यही बात गले नहीं उतर रही थी। उनका कहना है कि गांव में सतपुते के 100-150 से ज्यादा वोट नहीं थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां जातीय समीकरण सतपुते के नहीं, बल्कि जानकर के पक्ष में है। जानकर ने सातपुते को 13 हजार 147 वोटों से हराया था।
ALSO READ: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की प्रेशर पॉलिटिक्स असल वजह
पुलिस ने रोका मतदान : अपनी शंका को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने 3 दिसंबर को गांव में डमी मतदान का आयोजन किया था। लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारी भी की थी। सुबह 8 बजे से मतदान होना था, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। जब कुछ लोगों ने जबरन वोटिंग की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गांव में 5 दिसंबर तक 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को राज्य में नई सरकार का शपथ समारोह होना है।
ALSO READ: महाराष्ट्र और हरियाणा में क्यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया
ग्रामीण ने छपवाए बैलट पेपर : अपनी शंका दूर करने के लिए प्रशासन के मना करने के बावजूद ग्रामीणों ने खुद से बैलट पेपर छपवाए। हालांकि प्रशासन ने 2 से 5 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी को करारा झटका लगा है। उसे सिर्फ 46 सीटें मिली हैं। एमवीए में सबसे ज्यादा 20 सीटें उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मिली हैं।
क्या कहा आदित्य ठाकरे ने : पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने इस मामले में चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि चुनाव आयोग क्यों डर रहा है? एक झूठ को छिपाने के लिए एक और झूठ बोला जा रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की हत्या कैसे की जा रही है।(एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala