Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंसानियत हुई शर्मसार, बेटे के शव के लिए गरीब पिता को मांगनी पड़ी भीख

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंसानियत हुई शर्मसार, बेटे के शव के लिए गरीब पिता को मांगनी पड़ी भीख
, गुरुवार, 9 जून 2022 (09:39 IST)
समस्तीपुर। बिहार का समस्तीपुर जिला अपने एक शर्मनाक मामले के कारण वापस सुखियों में है। यहां से ही एक ऐसी शर्मनाक खबर आई है जिससे सरकारी अस्पतालों में चल रहे काले कारनामों की पोल खोलकर रख दी है।
 
यहां के सरकारी अस्पताल में एक पिता को उसके बेटे का शव देने के एवज में अस्पताल के कर्मचारी द्वारा 50 हजार रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। लाचार पिता के पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे की लाश के लिए पैसे जमा करने को इलाके के लोगों से भीख मांगना शुरू कर दिया।
 
वह और उनकी पत्नी इलाके में घर-घर घूमकर लोगों से पैसे मांगने लगे और कई लोगों ने उनकी मदद भी की। साथ ही किसी के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे आदतन भिखारी नहीं है, बल्कि बेटे की लाश अस्पताल से लाने के लिए पैसे जमा कर रहे हैं।
 
इसके बाद इसकी सूचना किसी ने अस्पताल के अधिकारियों तक पहुंचा दी। मामला सामने आने पर 
समस्तीपुर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन एसके चौधरी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में फिर तकनीकी गड़बड़ी, सेवाएं प्रभावित