नई दिल्ली। तमिलनाडु के राज्यपाल रहे और वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु में कुलपति का पद 40-50 करोड़ रुपए में बिकता था।
दरअसल, पुरोहित का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब पंजाब की भगवंत मान सरकार और उनके बीच कुलपति की नियुक्ति को लेकर ठनी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं 4 साल तक तमिलनाडु का राज्यपाल रहा। वहां पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर बहुत ही बुरा हाल था। वहां कुलपति का पद 40 से 50 करोड़ रुपए में बिकता था।
पुरोहित ने मान सरकार के साथ जारी तनातनी के बीच कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि वे विश्वविद्यालयों के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं। लेकिन, इस संबंध में निर्णय लेने की शक्ति तो राज्यपाल के पास ही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने तीन बार कुलपति को सेवा विस्तार देने के लिए पत्र भेजा था, यदि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं है, तो विस्तार देने में भूमिका कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का राज्यपाल रहते हुए उन्होंने 27 कुलपतियों की नियुक्ति की थी।