Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेईई एडवांस्ड के टॉपर प्रणव गोयल ने बताया सक्सेस मंत्र

हमें फॉलो करें जेईई एडवांस्ड के टॉपर प्रणव गोयल ने बताया सक्सेस मंत्र
, सोमवार, 11 जून 2018 (10:09 IST)
चंडीगढ़। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड में शीर्ष स्थान पर आने वाले प्रणव गोयल ने अपनी सफलता का राज शांत और केंद्रित रहने को बताया। गोयल ने 360 में से 337 अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया। परीक्षा के परिणाम सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने घोषित किए।


प्रणव ने मीडिया को बताया, अगर आप ध्यान केंद्रित करते हैं तो आपके पढ़ाई के घंटे मायने नहीं रखते। इसलिए ध्यान केंद्रित रखें और शांत रहें। अपने शिक्षकों पर विश्वास रखें और सुनिश्चित करें कि आपका ज्ञान सैद्धांतिक रूप से प्रबल हो। पंचकूला के निजी स्कूल के छात्र प्रणव ने कहा कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करने से परीक्षा के पैटर्न को जानने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि वह ‘किताबी कीड़ा’ नहीं हैं और सुनिश्चित किया कि नियमित रूप से अपना मनोरंजन जारी रखें। प्रणव ने कहा कि रोजाना सात से दस घंटे की पढ़ाई करते हुए बिस्तर पर जाने से पहले 40 मिनट तक मनोरंजन पर समय व्यतीत करता था। मैं तनाव रहित रहने के लिए कार्टून देखता था और किताबें पढ़ता था।

भविष्य की योजना के बारे में उन्होंने कहा, मैं आईआईटी बंबई से कम्प्यूटर विज्ञान की पढ़ाई करना चाहता हूं। प्रणव के पिता व्यवसायी हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.2 फीसदी अंकों के साथ प्रणव तीनों शहरों (चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली) के टॉपर रहे और जेईई मेन्स में उनका अखिल भारतीय रैंक चार था।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रणव को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2018 में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रणव गोयल को हार्दिक बधाई। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के पुल को बता दिया भोपाल का पुल, ट्‍विटर पर ट्रोल हुए दिग्विजय सिंह