Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्भवती से अमानवीय व्यवहार, अस्पताल से धक्के देकर बाहर निकाला

हमें फॉलो करें गर्भवती से अमानवीय व्यवहार, अस्पताल से धक्के देकर बाहर निकाला
, रविवार, 1 जनवरी 2017 (15:55 IST)
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला को नर्स और दाई द्वारा मांगी गई रिश्वत न मिलने पर उसे धक्का देकर निकाल दिया गया। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को ग्रामीण महिलाओं की मदद से प्रसव कराया गया। 
 
सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामनेर में शनिवार देर रात ग्राम वापचा निवासी सुनीता विश्वकर्मा अपने पति के साथ बच्चे के जन्म के लिए भर्ती होने पहुंची थी। 
 
तब यहां अस्पताल में कार्यरत नर्स (एएनएम) सुनीता चटर्जी और दाई अशोक बाई ने इन दोनों से प्रसव की जटिलता के नाम पर 5 हजार रुपए का इंतजाम करने पर जोर दिया। जब पीड़ित दंपति ने इस पर असमर्थता जताई तो सुनीता को धक्का देकर बाहर कर दिया गया। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच सड़क पर महिला को ग्रामीण महिलाओं की मदद से प्रसव कराया गया। 
 
अस्पतालकर्मियों द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार सुबह स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया और दोनों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। 
 
वहीं गुना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि नर्स को निलंबित कर दिया गया है और दाई को हटा दिया गया है। जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आने वाले दिनों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध होगी : अरुण जेटली