Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी सरकार ने अखिलेश यादव को किया ब्लैक लिस्ट, प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Priyanka Gandhi Vadra
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (12:09 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग किए जाने का विरोध करने वाले एनएसयूआई के एक नेता के निलंबन को लेकर मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर जनता द्वारा चुनकर आई सरकार छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से डरती क्यों है? 
 
प्रियंका ने ट्वीट किया-  'इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआई से छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्ट कर दिया है।’ उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार तो खुद चुनकर आई है। मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?" 
 
खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अराजकता फैलाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में छात्र नेता अखिलेश यादव को निलंबित किया है, हालांकि एनएसयूआई का दावा है कि छात्रसंघ को भंग करने का विरोध करने के कारण यादव को सजा दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुजुर्ग महिला की गेंदबाजी से हैरान हुए बुमराह, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो