Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रो. केजी सुरेश को वाग्योग पत्रकारिता सम्मान

हमें फॉलो करें प्रो. केजी सुरेश को वाग्योग पत्रकारिता सम्मान
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (12:01 IST)
देहरादून की यूपीईएस में स्कूल ऑफ मॉडर्न मीडिया के डीन एवं आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर केजी सुरेश को वर्ष 2020 के वाग्योग पत्रकारिता सम्मान के लिए चयन किया गया है।
 
वाग्योग चेतना पीठम् वाराणसी के सचिव अशापति शास्त्री ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार पत्रकारिता एवं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 3 जुलाई 2020 को दिया जाएगा।
 
गौरतलब है कि प्रो. केजी सुरेश को हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा की ओर से स्थापित प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
 
इस पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। दूरदर्शन में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर रह चुके सुरेश को बिजनेस वर्ल्ड की ओर से विजनरी लीडर इन मीडिया एजुकेशन अवार्ड, पीआरएसआई लीडरशिप अवार्ड एवं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए ख्वाजा गरीब नवाज अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 1 दिन में Covid 19 के नए मामले 17 हजार के पार, मृतक संख्या 15,301 हुई