Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रो. रमेश रावत किशनगढ़-रेनवाल रत्न अलंकरण से सम्मानित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prof. Ramesh Rawat honoured
, गुरुवार, 1 मई 2025 (11:16 IST)
Prof. Ramesh Rawat honoured: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार रावत को 'किशनगढ़-रेनवाल रत्न' अलंकरण से सम्मानित किया गया। प्रो. रावत को यह सम्मान जयपुर के शास्त्री नगर में अखिल भारतीय खंडेलवाल वेश्य महासभा भवन में अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल, जयपुर की और से आयोजित महाअधिवेशन के अवसर पर दिया गया। समारोह में रावत को किशनगढ़-रेनवाल रत्न मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ मारू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सोनी, महासचिव ज्योति प्रकाश भातरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम चंद बिलाला, कोषाध्यक्ष सीताराम जाखोटिया, मंडल संरक्षक एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल महासभा की पत्रिका के मुख्य संपादक राम निरंजन खूंटेटा सहित मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने दिया।
 
इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों ने रावत को माला पहनाकर, दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मंडल की डायरेक्टरी का विमोचन अतिथियों ने किया। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अखिल भारतीय किशनगढ़-रेनवाल प्रवासी मंडल जयपुर एवं जयपुर से बाहर भारत के विभिन्न प्रदेशों एवं विश्व के विभिन्न देशों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली विभूतियों को प्रदान करता है। रावत को यह सम्मान शिक्षा, शोध, पत्रकारिता, जनसंपर्क सहित अन्य क्षेत्रों मे उत्कृष्ट सेवाएं देकर अपने क्षेत्र, जिले, प्रदेश एवं देश के विकास मे योगदान देने के लिए दिया गया है। जयपुर जिले की चोमू तहसील की अशोक विहार कॉलोनी के निवासी रावत वर्तमान मे सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक, सिक्किम मे कुलसचिव के पद पर काम कर रहे है!
 
रावत ने सम्मान प्राप्त करने के बाद अपनी माताजी कृष्णा रावत एवं बड़े भाई दामोदर प्रसाद रावत से आशीर्वाद लिया। रावत ने यह सम्मान अपने दादाजी स्वर्गीय भगवान सहाय रावत, पिताजी स्वर्गीय श्रवण कुमार रावत रावत को समर्पित किया। वर्ल्ड रिकॉर्डर (एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स), ग्लोबल जर्नलिस्ट, सोशल साइंटिस्ट, पीएचडी, एमसीजे, एलएलबी, डीएलएल, बीजेएमसी, बीएससी, पीजीडीसीए, डीसीए, डीटीपी, सीएसी, सीवीसी की शिक्षा हासिल की है। रावत को अध्यापन मे 20 वर्ष (सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर, पत्रकारिता और जनसंचार में प्रोफेसर और कंप्यूटर प्रशिक्षक)इंडस्ट्री में 10 वर्ष (ग्रुप मीडिया सलाहकार, रिपोर्टर, उप संपादक, टीम लीडर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशन शिप मैनेजर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, फील्ड सुपरवाइजर, सेल्स ऑफिसर), जनसंपर्क अधिकारी - 12 वर्ष, प्रवेश अनुभव - 12 वर्ष, विभागाध्यक्ष (एचओडी) - 9 वर्ष का कार्य अनुभव है। प्रोफेसर रावत अकादमिक कार्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा भूटान एवं नेपाल की कर चुके है! 
 
प्रोफेसर रावत को वैश्विक पत्रकार (Global Journalist) के रूप में अंतरराष्ट्रीय अनुभव - (कोविड-19) के समय समाचार लेखन का विभिन्न देशों के लिए रहा है। इनमें यूएसए (उत्तरी कैरोलिना), यूएस (सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया, बोस्टन, सांता क्लारा), यूके (मैनचेस्टर), फ्रांस (ब्रेसुइरे, पेरिस), जर्मनी (हैम्बर्ग, बर्लिन), ऑस्ट्रिया (GRAZ), लक्ज़मबर्ग, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, नॉर्वे, मलेशिया, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, लंदन, बेल्जियम, स्वीडन, जापान, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, स्पेन, इटली, नांबिया, दुबई, रोमानिया और विभिन्न अन्य दुनिया के देश शामिल है! 
webdunia
इंडस्ट्री के साथ प्रोफेसर रमेश रावत ने ओएंडएम लिमिटेड (विश्व विज्ञापन एजेंसी), वेबदुनिया (विश्व का पहला हिंदी समाचार पोर्टल), राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, समाचार जगत (समाचार पत्र), साधना टीवी (धार्मिक चैनल), इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड (बिजनेस प्रमोशन), एक्वाप्रूफ (केमिकल) ), इंडिया बुल्स, बोनान्ज़ा, पीकेजी फाइन स्टॉक- आनंद राठी (शेयर मार्केट), सावन सपर वुड (मॉड्यूलर किचन), एप्टेक लिमिटेड, ईटी एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कंप्यूटर) के साथ काम किया है। 
 
शिक्षा में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के साथ काम (20 वर्ष) : सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गैंगटोक, सिक्किम (Present), जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर, पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा, गुजरात, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, एनआईएमएस यूनिवर्सिटी, बीएफआईटी, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, गोवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, चोमू, गोवर्नमेंट कॉलेज, चिमनपुरा, गोवर्नमेंट  कॉलेज, बयाना।
 
मीडिया के साथ लेखन का काम किया : विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और टीवी चैनलों (राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, कैरियर मंत्र पत्रिका) में एक रिपोर्टर, उप-संपादक, संवाददाता, फ्रीलांसर, लेखक (लेख लिखे) और शोधकर्ता (शोध परियोजनाओं पर काम किया) के रूप में काम किया। वेबदुनिया, शिक्षा जगत, द डेजर्ट ट्रेल, दैनिक नवज्योति, समाचार जगत, जलतेदीप, साधना टीवी चैनल आदि)। अब तक तीस शोध पत्र, दो पुस्तकें लिख चुके प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को 6 इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, दो एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, जनसंपर्क पुरस्कार, मानक अलंकरण, चेंज मेकर अवार्ड, लीडरशिप अवार्ड सहित करीब 50 सम्मान, पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। प्रोफेसर रमेश कुमार रावत करीब 200 से अधिक शिक्षा, प्रवेश, व्यापार और पुस्तक मेले में भागीदारी निभा चुके हैं। प्रोफेसर रावत ने छात्रों के लिए 200 से अधिक वेबिनार, कार्यशाला, सम्मेलन, अतिथि व्याख्यानों का आयोजन कर चुके है। करीब 25 रेडियो शो, साथ डॉक्यूमेंटरी फिल्म बना चुके है। इन फिल्मो को इंडिया एवं एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड मे शामिल किया गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तानी सांसद पलवाशा जई खान बोलीं, बाबरी मस्जिद की पहली ईंट सेना रखेगी, अजान मुनीर देंगे