Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Uttarakhand: हिन्दू महापंचायत को रोकने के लिए धारा 144 लागू, 33 लोग हिरासत में

हमें फॉलो करें Uttarakhand: हिन्दू महापंचायत को रोकने के लिए धारा 144 लागू, 33 लोग हिरासत में
, बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (14:27 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के रूड़की के निकट डाडा जलालपुर गांव में हिन्दू महापंचायत को रोकने के लिए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है और कार्यक्रम से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्यक्रम आज यानी बुधवार को होना था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डाडा जलालपुर गांव में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।
 
निषेधाज्ञा लागू करने का कदम तब उठाया गया, जब 1 दिन पहले मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अदालत में सार्वजनिक रूप से यह कहें कि रूड़की में निर्धारित धर्म संसद में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा और चेतावनी दी कि अगर कोई घृणा भाषण दिया जाएगा तो वह शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराएगा।
 
हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट विनय शंकर पांडे ने कहा कि निषेधाज्ञा डाडा जलालपुर गांव में और उसके 5 किलोमीटर के दायरे में मंगलवार शाम लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिन्दू महापंचायत नहीं हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महापंचायत को रोकने के लिए कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें काली सेना के राज्य संयोजक दिनेशानंद भारती भी शामिल हैं। इन्होंने ही आयोजन की पहल की थी और उनके 6 समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।
 
रावत के अनुसार लोगों को किसी भी कीमत पर इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। जो कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि हालात पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में हरिद्वार में 3 दिवसीय धर्म संसद हुई थी जिसमें एक समुदाय के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण दिए थे जिनकी राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल पर राज्यों से बोले पीएम मोदी, कम करो ईंधन पर VAT