Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Agneepath Scheme Protest : बिहार में 'अग्निपथ' के खिलाफ हिंसक विरोध, भाजपा नेताओं पर हमला

हमें फॉलो करें Agneepath Scheme Protest : बिहार में 'अग्निपथ' के खिलाफ हिंसक विरोध, भाजपा नेताओं पर हमला
, गुरुवार, 16 जून 2022 (23:37 IST)
पटना। बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नई शुरू की गई 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ आक्रोशित सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर इमारतों और वाहनों में तोड़फोड़ की। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेताओं पर हमला भी किया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेनों के डिब्बों में आग लगाने के साथ रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किया।प्रदर्शन के मद्देनजर 7 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

बिहार के कुछ जिलों में बुधवार को विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद गुरुवार को यह राज्य के और हिस्से में फैल गया। इस योजना को वापस लिए जाने की मांग कर रही हिंसक भीड़ द्वारा विभिन्न जिलों में आज हिंसा और आगजनी की गई।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) संजय सिंह ने बताया कि अब तक हमने हिंसा के सिलसिले में 125 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो दर्जन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प में राज्यभर में कम से कम 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया, हम आगे की जांच कर रहे हैं और अधिक मामले दर्ज किए जा सकते हैं तथा अधिक लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। केंद्र में शासन करने वाली भाजपा के एक विधायक के छपरा स्थित घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की जबकि नवादा में पथराव की घटना में एक अन्य महिला विधायक घायल हो गईं जहां पार्टी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

नवादा के जिला भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने बताया कि पार्टी कार्यालय शहर से कुछ दूरी पर स्थित है। भीड़ द्वारा परिसर पर हमला निश्चित रूप से पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा है। गनीमत रही कि इमारत में ताला लगा हुआ था और अंदर कोई नहीं था। उन्होंने प्रशासन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

नवादा के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र भाजपा विधायक अरुणा देवी एक मामले के सिलसिले में जिला अदालत परिसर जा रही थीं। उनकी कार को प्रदर्शनकारियों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास घेर लिया और पथराव किया जिससे उन्हें, उनके वाहन चालक, दो सुरक्षाकर्मियों और कई निजी कर्मचारियों को चोटें आईं। अरुणा ने कहा, प्रदर्शनकारी मेरी गाड़ी पर लगे पार्टी के झंडे को देखकर भड़क गए, उन्होंने झंडे को भी निकाल दिया।

छपरा में भी स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता के घर पर ऐसा ही हुआ जहां प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के एक हिस्से में तोड़फोड़ की।हालांकि घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। यह पता नहीं चल पाया है कि जब भीड़ ने हमला किया तो उस समय विधायक अपने घर के भीतर थे या नहीं।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने छपरा के भाजपा विधायक सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं की आड़ में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सुशील ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा कई राज्य सरकारों ने अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा की है। ऐसी पहल बिहार सरकार को भी करनी चाहिए।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किसी के बहकावे में आकर सेना की अग्निपथ भर्ती योजना के विरुद्ध आगजनी और राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी कार्रवाई में शामिल न हों।

हालांकि मुख्यमंत्री की पार्टी जदयू इससे नाखुश नजर आई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने ट्वीट किया, अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देशभर के नौजवानों, युवाओं एवं छात्रों के मन में असंतोष, निराशा व अंधकारमय भविष्य (बेरोजगारी) का डर स्पष्ट दिखने लगा है।

केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय देश की रक्षा व सुरक्षा से भी जुड़ा है। बिहार में सशस्त्र बलों में भर्ती की नई शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्यालय के अनुसार प्रदर्शन के मद्देनजर सात यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कई अन्य को या तो अंतिम पड़ा से पहले ही स्थगित कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों से चलाया गया।

ईसीआर ने एक बयान में कहा, रेल यातायात सुबह 8 बजे से बाधित था। अपराह्न साढ़े तीन बजे ही सामान्य स्थिति बहाल हो सकी। बिहार के एक दर्जन से अधिक जिलों में रेलवे पटरियों पर प्रदर्शन करने के अलावा प्रदर्शनकारियों ने छपरा और भभुआ में ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी जबकि कई ट्रेनों में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की गई।

प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर, बेगूसराय, जहानाबाद, बक्सर, कटिहार और गया जैसे शहरों में सड़कों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया और योजना को वापस लेने की मांग को लेकर बैनरों के साथ मार्च निकाला। बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर केंद्र पर हमले कर रहे हैं। वहीं माकपा के छात्र और युवा प्रकोष्ठ ने एक बयान जारी कर शुक्रवार को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है।

योजना के खिलाफ इंदौर और ग्वालियर में भी विरोध प्रदर्शन : सैन्य बलों में भर्ती की केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के खिलाफ मध्य प्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।ग्वालियर में एक रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और कुछ दुकानों में आग लगा दी जिससे कुछ समय के लिए ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ।

इंदौर में करीब 150 युवकों ने अग्निपथ योजना का विरोध किया। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि युवकों के एक समूह ने ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में व्यस्त चौराहे पर एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया और पुतला दहन किया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रदर्शनकारी बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन में घुस गए और कुछ बेंचों और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी ने कहा कि बाद में प्रदर्शनकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े, लेकिन वहां पुलिस बल मौजूद था, इसलिए वे ज्यादा नुकसान नहीं कर सके। प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन पर पथराव किया और फिर पड़ाव इलाके में जमा होने लगे।

एसपी ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे और स्थिति अब नियंत्रण में है। सांघी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस उन लोगों की वीडियो फुटेज के जरिए पहचान करेगी जिन्होंने हिंसा की।

नई अग्निपथ योजना के खिलाफ इंदौर के करीब 150 युवा गुरुवार को सड़क पर उतरे।उन्होंने शहर के एक व्यस्त चौराहे पर तिरंगे झंडों के साथ प्रदर्शन कर इस योजना पर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद अफसरों को अग्निपथ योजना के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवा ने कहा, कोई लोकसभा सांसद केवल पांच साल इस पद पर रहकर जीवनभर पेंशन पाता है। फिर अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती में होने वाले युवाओं के लिए पेंशन का प्रावधान क्यों नहीं है? अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश सहित देश की कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

National Herald : ED ने राहुल गांधी को 3 दिन की मोहलत दी, अब सोमवार को होगी पूछताछ