Kolkata News : पूर्वी रेलवे के दमदम छावनी-मछलंमन्द पुर खंड के अशोक नगर स्टेशन पर शुक्रवार को यात्रियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें एक पुलिस अधिकारी और कई अन्य घायल हो गए। विवाद सुबह 8 बजकर 14 मिनट के आसपास शुरू हुई, जब यात्रियों को यह जानकारी मिली कि बनगांव-माझेरहाट लोकल ट्रेन माझेरहाट स्टेशन के बजाय शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित ताला स्टेशन तक ही जाएगी।
देव दीपावली उत्सव के मद्देनजर परिवर्तन किया था : मार्ग में यह परिवर्तन देव दीपावली उत्सव के मद्देनजर हावड़ा के बाबू घाट पर गंगा आरती में बड़ी संख्या में लोगों के आने की आशंका के कारण परिचालन संबंधी समायोजन के कारण किया गया।
यात्रियों ने इस व्यवधान के विरोध में अशोक नगर स्टेशन पर आने और जाने वाले दोनों ट्रैक अवरुद्ध कर दिए जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। रेलवे के अधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से ट्रैक से हटने और सामान्य परिचालन बहाल करने का आग्रह किया।
पुलिस अधिकारियों पर पत्थरबाजी हुई : पुलिस ने बताया कि इसी बीच भीड़ का एक वर्ग हिंसक हो गया और पुलिस अधिकारियों पर पत्थरबाजी करने लगा। हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और कई अन्य घायल हो गए। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। ट्रैक पर से यात्रियों के हटने के बाद सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर रेल सेवाएं बहाल कर दी गईं।
पूर्वी रेलवे ने बयान जारी किया : पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा कारणों से परिचालन संबंधी परिवर्तन किए गए थे। बयान में कहा गया है कि गंगा आरती कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अपेक्षित भीड़ के कारण कोलकाता के पोर्ट डिवीजन के पुलिस उपायुक्त के परामर्श से यह फैसला लिया गया।
बयान में कहा गया है कि बाबू घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ए कदम उठाए गए हैं जिनमें कुछ सर्कुलर रेलवे ट्रेन का निलंबन और मार्ग परिवर्तन शामिल है।(भाषा) \
Edited by : Chetan Gour