Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rajasthan : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

हमें फॉलो करें Naresh Meena

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जयपुर , शनिवार, 16 नवंबर 2024 (00:42 IST)
Naresh Meena News : राजस्थान के टोंक जिले में उप-खंड मजिस्ट्रेट (SDM) को थप्पड़ मारने वाले देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को शुक्रवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मीणा को नाटकीय घटनाक्रम और हिंसा के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।
 
पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें टोंक जिले के निवाई में एक अदालत में ऑनलाइन माध्यम से पेश किया गया। संभावना थी कि मीणा को अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश किया जाएगा। हालांकि योजना बदल दी गई क्योंकि उनके समर्थक विभिन्न स्थानों पर इकट्ठा होने लगे और जयपुर-कोटा राजमार्ग को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी।
निर्दलीय उम्मीदवार की पैरवी करने वाले अधिवक्ता सीताराम शर्मा ने बताया, पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था का हवाला दिए जाने के बाद अदालत ने नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान अदालत ने मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
पुलिस के अनुसार, मीणा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित चार मामले दर्ज किए गए हैं। टोंक के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि मीणा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत को और बढ़ाया जा सकता है।
मीणा की गिरफ्तार के दौरान हुई हिंसा में भीड़ ने पीटीआई संवाददाता और कैमरामैन पर हमला किया तथा उनके कैमरे जला दिए। उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी नेता द्वारा सैकड़ों लोगों के सामने मतदान केंद्र के बाहर एसडीएम (मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारे जाने की घटना के एक दिन बाद उस समय पीटीआई संवाददाता और कैमरामैन पर हमला किया गया जब वे विरोध प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। (भाषा)
Edited by : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग, झुलसने से 10 बच्चों की मौत