चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुलाकात हुई। इस अवसर पर मंत्री परगट सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा, पर्यवेक्षक हरीश चौधरी और पवन गोयल मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि चन्नी और सिद्धू के बीच दागी अफसरों की नियुक्ति के मसले पर चर्चा हुई। चन्नी ने इससे पहले कहा था कि वे सिद्धू से मिलकर जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सुलझा लेंगे। दरअसल, कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू से जुड़े मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी भी चन्नी को सौंपी है।
इससे पहले इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। इसमें नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह पद के लिए नहीं पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए उनके लिए पदों का कोई महत्व नहीं है।