चार धाम यात्रा के दौरान राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह बात सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कही। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
ठेली, फड़ और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों का भी सत्यापन किया जाए। धामी ने जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी सत्यापन के लिए लगाई जाए।