Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हिमपात तो कुछ स्‍थानों पर बरसा पानी

हमें फॉलो करें बदला मौसम का मिजाज, कई जगह हिमपात तो कुछ स्‍थानों पर बरसा पानी
, शनिवार, 14 नवंबर 2020 (15:19 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को ताजा हिमपात हुआ जिसकी वजह से श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करना पड़ा जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।
 
अधिकारियों ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले, प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट गुलमर्ग और मध्य कश्मीर के पर्यटन केंद्र सोनमर्ग में ताजा हिमपात हुआ है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जोजिला दर्रा और द्रास में भी बर्फबारी हुई है।
 
बर्फबारी की वजह से अधिकारियों ने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है, जो जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से जोड़ता है और जोजिला दर्रे से गुजरता है। इस बीच, कश्मीर घाटी के अधिकतर निचले इलाकों में बारिश हुई है जिससे तापामन नीचे चला आया है।
 
मौसम विभाग के कार्यालय के मुताबिक अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा और शनिवार रात तथा रविवार को सबसे अधिक बारिश या बर्फबारी होगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मौसम में सुधार होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश ने चाचा शिवपाल की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, सीएम बने तो मंत्री भी बनाएंगे