Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश ने पहाड़ों पर मचाया उत्पात, रुद्रप्रयाग में चट्टान टूटी, केदारनाथ में बादल फटा, 150 से 200 यात्री फंसे

हमें फॉलो करें बारिश ने पहाड़ों पर मचाया उत्पात, रुद्रप्रयाग में चट्टान टूटी, केदारनाथ में बादल फटा, 150 से 200 यात्री फंसे

हिमा अग्रवाल

चमोली , बुधवार, 31 जुलाई 2024 (23:52 IST)
रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से एक चट्टान टूटने के कारण पहाड़ी निचले क्षेत्र में रहने वालों के जीवन में संकट आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां जंगल चट्टी और भीमवली के बीच एक बड़ी चट्टान टूट गई है। इसके चलते गौरतलब कुंड में दीपक लाज प्रभावित हुई है। मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ गया है, सुरक्षा की दृष्टि से सोन प्रयाग को खाली कराया जा रहा है। हालांकि अभी तक बड़ी चट्टान के टूट जाने से जनहानि या हताहत की कोई सूचना सामने नहीं आई है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर है। 
दूसरी तरफ केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में बादल फटने से भारी बोल्डर मलबा का नीचे आने के चलते करीब 30 मीटर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। खराब मौसम और मलबा नीचे आने के चलते पैदल मार्ग पर आवाजाह बंद कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक भीम बली में तकरीबन 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। 
पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, मुनादी करवाई जा रही है कि भारी बरसात के चलते कभी भी गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में गंगा किनारे न जाएं, यदि बहुत आवश्यक कार्य हो तो घरों से बाहर निकले। आपदा की स्थिति के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम नंबर भी जारी कर दिए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्वी लद्दाख विवाद : भारत-चीन के बीच हुई कूटनीतिक वार्ता, LAC पर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की