चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि क्षेत्र में रविवार तक और बारिश होने की संभावना है।
चंडीगढ़ में शुक्रवार शाम भारी बारिश हुई और ओले पड़े। इससे कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति बाधित रही। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ में शुक्रवार को शाम 5.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच बारिश हुई। शहर में 65 मिलीमीटर बारिश हुई।
पंजाब के कई अन्य इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश हुई। लुधियाना में 7.2 मिलीमीटर, पटियाला में 17.8 मिलीमीटर, मोहाली में 60 मिलीमीटर, बरनाला में 8 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब में 30 मिलीमीटर, गढ़शंकर में 12 मिलीमीटर, मुकेरियां में 19 मिलीमीटर, मन्सा में 18 मिलीमीटर, पठानकोट में 22 मिलीमीटर, आनंदपुर साहिब में 40 मिलीमीटर, रोपड़ में 42 मिलीमीटर और संगरूर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।
हरियाणा के अंबाला में 19.6 मिलीमीटर, हिसार में 10 मिलीमीटर, करनाल में 8 मिलीमीटर, बहादुरगढ़ में 2.6 मिलीमीटर, पंचकूला में 55 मिलीमीटर, जींद में 25 मिलीमीटर, कैथल में 18 मिलीमीटर और पानीपत में 22 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मौसम परिस्थितियों के चलते पंजाब तथा हरियाणा के कई स्थानों पर और अधिक बारिश हो सकती है। इस बीच दोनों राज्यों और राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 5 डिग्री नीचे है। (भाषा)