Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान के मंत्री दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- कोटा में खुदकुशियों के पीछे प्यार का चक्कर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में विद्यार्थियों की आत्महत्या के लिए प्रेम संबंधों को प्रमुख कारण बताया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madan Dilawar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 20 जनवरी 2025 (14:11 IST)
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar News: राजस्थान के एजुकेशन हब के नाम से मशहूर कोटा में आए दिन होने वाली आत्महत्याओं को लेकर राज्य सरकार यूं तो कुछ खास नहीं कर पाई है, लेकिन सरकार के मंत्री मदन दिलावर ने बहुत ही विवादास्पद बयान दिया है। दिलावर ने दावा किया कि विद्यार्थियों के बीच प्रेम संबंध आत्महत्याओं के लिए प्रमुख कारण है। 
 
मंत्री की अभिभावकों को सलाह : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिलावर ने अभिभावकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर बारीक नजर रखने की हिदायत दी है ताकि वे गुमराह न हों और आत्महत्या जैसा गलत कदम नहीं उठाएं। उन्होंने दावा किया कि विद्यार्थियों की आत्महत्या का प्रमुख कारण प्रेम संबंध हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री का यह बयान किसी के भी गले नहीं उतर रहा क्योंकि आत्महत्या करने वाले कई विद्यार्थी तो 18 साल से कम उम्र के भी रहे हैं। 

क्या कहा कांग्रेस ने : दूसरी ओर, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मदन दिलावर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि दिलावर को कोई भी पद दे दें, लेकिन शिक्षा मंत्री के पद से हटा दें। उन्होंने कहा कि मदन दिलावर के मैं हाथ जोड़ता हूं। दिलावर को भले ही मुख्यमंत्री बना दीजिए, लेकिन शिक्षा विभाग किसी और को दे दीजिए। शिक्षा को तो बचाओ, हमारे बच्चे इनसे क्या सीखेंगे?
 
2024 में डेढ़ दर्जन बच्चों ने की खुदकुशी : उल्लेखनीय है कि 2024 में करीब डेढ़ दर्जन बच्चों ने आत्महत्या की थी, जबकि इस साल 4 बच्चे आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा चुके हैं। 17 जनवरी को भी नीट की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी। अभिषेक नामक यह छात्र मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला था। कोटा में देश भर के बच्चे नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं। यहां बड़ी संख्या में कोचिंग इंस्टीट्‍यूट हैं।(एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के समर्थन में उतरे दक्षिण के सुपर स्टार विजय थलपति, आखिर क्या बोले