दक्षिण भारतीय सुपर स्टार रजनीकांत के घर के बाहर सोमवार को एक संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रजनीकांत को राजनीति में नहीं आने की भी चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान राजनीति में आने के संकेत दिए थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे किसी दल में शामिल होंगे या अपना नया दल बनाएंगे।
प्रदर्शनकारियों ने रजनी को चेतावनी देते हुए कहा कि वे तमिलनाडु की राजनीति से दूर रहें क्योंकि वे तमिल नहीं हैं। दूसरी ओर रजनीकांत का कहना है कि वे 40 साल से तमिलनाडु में हैं। अत: वे पूरी तरह तमिल हैं। इस घटना के बाद रजनीकांत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।