Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमिलनाडु : दुकान में रखी शराब की 12 बोतलें को खाली कर गए चूहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमिलनाडु : दुकान में रखी शराब की 12 बोतलें को खाली कर गए चूहे
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (22:39 IST)
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के गुडालुर शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सरकारी दुकान में रखी शराब की 12 बोतलों को चूहों ने खाली कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) के कर्मचारियों ने कदमपुझा इलाके में लॉकडाउन के समय से ही बंद पड़ी शराब की दुकान को खोला। दुकान के कर्मचारियों ने देखा कि शराब की 12 बोतलों के ढक्कन खुले हुए हैं और बोतलें पूरी तरह से खाली हो चुकी हैं। बोतलों पर चूहों के काटने के निशान मौजूद हैं।

इस घटना की जानकारी मिलने पर टीएएसएमएसी के अधिकारियों ने जांच की, जिसमें पता चला कि दुकान में मौजूद चूहों ने यह कारनामा किया है। शराब की बोतलों की कीमत करीब 1500 रुपए बताई जा रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM केजरीवाल पर 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए छात्रा पर जुर्माना लगाने का आदेश वापस लेने का निर्देश