पटना। बिहार में इंटरमीडियट की परीक्षा 2016 में धांधली को लेकर बढ़ते दबाव के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शिक्षामंत्री अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि बीएसईबी के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह का इस्तीफा प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आज ही इससे पूर्व बीएसईबी अध्यक्ष को शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था कि उन्हें इंटरमीडियट परीक्षा 2016 में गड़बड़ी को लेकर क्यों नहीं उन्हें पद से हटा दिया जाए। सिंह से अगले 24 घंटे के भीतर उनसे जवाब मांगा गया था। इस मामले में गत 6-7 जून की रात्रि में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कल लालकेश्वर से जांच टीम ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी।
विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कल भी बीएसईबी मुख्यालय स्थित लालकेश्वर के कक्ष से उनके कम्प्यूटर, लैपटाप और स्मार्टफोन अपने कब्जे में लिए थे और आज भी पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) शिबली नोमानी के नेतृत्व में उनके कार्यालय पहुंची पुलिस टीम ने उनके कार्यालय कक्ष से कुछ और दस्तावेजों को जब्त किया।
गत छह जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार सरकार ने इस मामले की जांच के लिए बीएसईबी द्वारा गठित कमेटी को भंग करते हुए इस मामले में बिना किसी विलंब किए सीधे कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया था।
बीएसईबी अध्यक्ष लालकेश्वर ने इस मामले की जांच के लिए पटना उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था।
गत 6 जून की रात में सचिवालय थाने में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देश पर पटना के सचिवालय थाना में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित विष्णु राय कॉलेज प्रशासन, हाजीपुर स्थित जेए इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक तथा पटना स्थित मुल्यांकन केंद्र राजेंद्र बालक हाईस्कूल समेत चार अन्य परीक्षार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
एसआईटी की टीम ने आज सुबह वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित जीए जिला इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक शैल कुमारी और वहां के तीन अन्य कर्मचारियों के और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को अपने साथ ले जाकर उनसे पूछताछ की।
एसआईटी की एक अन्य टीम ने कल विशुनदेव राय कॉलेज में तथा उस कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय एवं उनके पिता तथा कॉलेज के सचिव राजदेव राय के आवास की भी तलाशी ली थी। ये दोनों अभी भी फरार हैं।
हाल में एक टीवी चैनल पर बिहार में इंटरमीडियट परीक्षा के कला संकाय में राज्य में टॉपर रही रुबी राय और विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर रहे सौरव श्रेष्ठ का साक्षात्कार टेलीकास्ट के बाद कला एवं विज्ञान संकाय प्रथम सात-सात टॉपर्स को गत तीन जून को जांच परीक्षा ली थी।
इसमें रूबी राय को छोड़कर 13 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 11 को शीर्ष योग्य पाया गया और दो सौरभ श्रेष्ठ तथा राहुल कुमार को मापदंड के अनुसार नहीं पाया गया और उनका परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि विज्ञान संकाय में टॉपर्स रही शालिनी राय, कला संकाय में टॉपर रुबी राय, विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर रहे सौरभ श्रेष्ठ तथा राहुल कुमार वैशाली के विशुनदेव राय कॉलेज के हैं। पिछले साल परीक्षा में सामूहिक नकल के कारण यह कॉलेज विवाद में आया था। गत तीन जून को फिर से जांच के दौरान इस कॉलेज के छात्रों के मापदंड के अनुसार नहीं पाए जाने पर उसका निबंधन रद्द कर दिया गया था। (भाषा)