Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pahalgam terror attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखीसराय , रविवार, 27 अप्रैल 2025 (21:23 IST)
बिहार के लखीसराय जिले में पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) द्वारा आयोजित मोमबत्ती जुलूस में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार को आयोजित राजद के मोमबत्ती जुलूस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। जांचकर्ता वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजद के जिला अध्यक्ष कालीचरण दास ने कहा कि यह कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अनजाने में हुई ‘गलती’ थी। उन्होंने कहा कि मैं भी विरोध मार्च का हिस्सा था। पार्टी के हर कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए।  भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने 54 TTP समर्थकों को मार गिराया, अफगानिस्तान से कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश