Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 7 March 2025
webdunia

डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 की मौत

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (00:26 IST)
जम्‍मू। डोडा के नजदीक एक यात्री वाहन के खाई में गिरने से 16 की मौत व एक घायल हो गया हैं। यह सड़क दुर्घटना दोपहर बाद घटी। यात्रियों को लेकर बटोत से डोडा की ओर जा रहा यह यात्री वाहन मरमत रोड के नजदीक खिलैनी में गहरी खाई में लुढ़क गया।

एसएसपी डोडा ने सड़क दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी शवों को डोडा अस्पताल में रखा गया है जबकि घायल का इलाज भी चल रहा है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोगों से भरा यह यात्री वाहन (ट्रैक्स) जेके06-1182 अभी डोडा कस्बे के कुछ ही नजदीक पहुंचा था कि ड्राइवर वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा खाई में चली गई।
 
कुछ लोगों ने यह बताया कि जब यह हादसा हुआ उस दौरान चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। सड़क से खाई में उतरते हुए यह वाहन करीब 250 फिट नीचे लुढ़कता हुआ फिर सड़क पर आकर गिरा और इसके परखचे उड़ गए।
 
सड़क से गुजर रहे दूसरे वाहनों में सवार लोग तुरंत मदद को वहां पहुंच गए और उन्होंने घायलों को एक-एक कर दूसरे वाहनों पर डाल डोडा अस्पताल पहुंचाया। इस बीच पुलिस को भी सूचित कर दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपक चाहर की एक और हैट्रिक के बाद भी टी-20 में राजस्थान हारा