Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेकाबू एसयूवी ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेकाबू एसयूवी ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या
, बुधवार, 26 जून 2019 (12:22 IST)
पटना। मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। अगमकुआं थाना अंतर्गत नालंदा मेडिकल कॉलेज के समीप बेकाबू एसयूवी कार ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को रौंद दिया। हादसे में 3 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति की जमकर पिटाई की। इसमें चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 
 
घटना मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे हुई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कंकड़बाग रोड पर घटनास्थल के समीप जाम कर लगा दिया। लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया।

खबरों के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों बेसुध हो गए।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश का सुशासन : लापरवाही की हद, बाएं हाथ में फ्रैक्चर, दाएं हाथ में चढ़ा दिया पट्टा