Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PNB में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात, 50 सेकंड में लुटेरे बैंक लूटकर फरार

हमें फॉलो करें PNB में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात, 50 सेकंड में लुटेरे बैंक लूटकर फरार
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (17:09 IST)
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर शहर में लुटेरों ने सोमवार को बंदूक की नोक पर महज 50 सेकंड में एक बैंक को लूट लिया। पंजाब नेशनल बैंक की मादड़ी इलाके में स्थित एक ब्रांच में इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया।
खबरों के अनुसार पिस्टल लहराते बैंक में घुस 5 युवकों ने बैंककर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक से 19 लाख रुपए लूट लिए। घटना  दोपहर 1.40 बजे की है। लुटेरों ने इस शातिरता से वारदात को अंजाम दिया कि बैंक कर्मचारियों के पास कुछ करने या समझने-संभलने का मौका तक नहीं मिला। महज 50 सेकंड में लूट को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए।
 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना : सीसीटीवी फुटेज के 5 लुटेरे बैंक में अनुसार 1 बजकर 40 मिनट पर 5 लुटेरे और 22 सेकंड पर प्रवेश करते हैं। 2 युवक पहले राइफल लहराते घुसकर फायर करते हैं। इसके क्रमश: 3 और बदमाश अंदर घुसते हैं।
 
ये पांचों कैशियर से पैसा लूटकर 1 बजकर 41 मिनट और 12 सेकंड पर बैंक से बाहर निकल जाते हैं। फुटेज में एक अन्य बदमाश का चेहरा भी नजर आता है, जो बैंक के दरवाजे पर खड़ा था। वह अपने साथियों को जल्दी का इशारा करते हुए अंदर झांकता हुआ नजर आता है।
 
पुलिस जुटी जांच में : सीसीटीवी कैमरे में बैंक लूट की यह पूरी वारदात कैद हो गई है तथा अब पुलिस इसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बैंक लूट के पीछे मेव गैंग का हाथ होने का संदेह है। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करा दी है और संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले से सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा