Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले से सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

हमें फॉलो करें सऊदी तेल संयंत्रों पर हमले से सेंसेक्‍स लुढ़का, निफ्टी भी टूटा
, सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (16:32 IST)
मुंबई। सऊदी अरब में कच्चे तेल के 2 संयंत्रों पर ड्रोनों से किए गए हमले तथा उसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में आ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 261.68 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट में 37,123.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 11,003.50 अंक पर आ गया।

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के खुरैस और अबकैक स्थित तेल संयंत्रों पर शनिवार को ड्रोन से हमले किए गए थे जिससे वहां आग लग गई थी। इससे वहां प्रतिदिन 57 लाख बैरल का उत्पादन ठप पड़ गया है जो सऊदी अरब के कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत तथा वैश्विक उत्पादन का 5 प्रतिशत है। हमले के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 20 प्रतिशत तक उछल गया, हालांकि बाद में इसके उछाल पर कुछ लगाम लगा।

इससे घरेलू शेयर बाजारों में तेल एवं गैस तथा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव रहा। सरकारी तेल अन्वेषण एवं उत्पादन कंपनी ओएनजीसी के शेयर 1.44 प्रतिशत चढ़े जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों में भारत पेट्रोलियम के शेयर 7.04 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 5.70 प्रतिशत और इंडियन ऑयल के 1.15 प्रतिशत लुढ़क गए। तेल विपणन एवं अन्वेषण के साथ विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.20 प्रतिशत टूटे। बैंकिंग कंपनियां भी दबाव में रहीं।

सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों के साथ मझौली कंपनियों में भी गिरावट रही जबकि छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत लुढ़ककर 13,628.07 प्रतिशत पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत चढ़कर 13,096.06 अंक पर पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिन्मयानंद मामला : छात्रा के दोस्तों से SIT ने की पूछताछ, पिता ने कहा- सोशल मीडिया में कैसे आया वीडियो