पंचकूला। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्थानीय अदालत ने सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ लगभग 14 वर्ष पुराने साध्वी दुष्कर्म मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को अपना फैसला 25 अगस्त तक सुरक्षित रख लिया।
अदालत ने फैसला सुनाने के समय डेरा प्रमुख को 25 अगस्त को अदालत में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों द्वारा अपनी दलीलें पूरी किए जाने के बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि वह अपना फैसला 25 अगस्त को सुनाएंगे।
इस बीच पंजाब और हरियाणा सरकारों ने सीबीआई अदालत का गुरुवार को उक्त मामले में फैसला आने की सम्भावना के मद्देनज़र पुलिस को किसी भी उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि डेरा में रहने वाली दो साध्वियों ने डेरा प्रमुख पर डेरा परिसर में उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने इस संबंध में सीबीआई को डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
अदालत के आदेश पर डेरा प्रमुख के खिलाफ 2002 में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई नेइस मामले में डेरा प्रमुख के खिलाफ 30 जुलाई 2007 को आरोप पत्र दायर किया था। अदालत ने छह सितंबर 2008 को डेरा प्रमुख के खिलाफ आरोप तय किए थे। (वार्ता)