Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चाबीमैन की सतर्कता से रेल दुर्घटना टली, बची कई लोगों की जान

हमें फॉलो करें चाबीमैन की सतर्कता से रेल दुर्घटना टली, बची कई लोगों की जान
, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (10:47 IST)
ग्वालियर। बीते दिन रविवार को कोटरा स्टेशन के पास एक और बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। यहां रेल ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ था जिसे चाबीमैन ने देख लिया। इसके बाद उसने लाल झंडी लेकर ट्रैक पर दौड़ लगा दी जिससे सामने से आ रही समता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन रोक दी। 
 
विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही समता एक्सप्रेस रविवार सुबह झांसी से ग्वालियर के लिए रवाना हुई। ट्रेन कोटरा रेलवे स्टेशन पहुंचने ही वाली थी तभी वहां तैनात चाबी मैन उमराज मीणा ने ट्रैक को टूटा देखा। 
 
पटरी का करीब आधा फीट से अधिक हिस्सा टूटा हुआ था। इसके बाद मीणा ने तुरंत सूझबूझ से काम लिया और लाल झंडी लेकर ट्रैक पर दौड़ लगा दी जिससे ट्रैक पर फुल स्पीड में आ रही समता एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को टूटी पटरी से कुछ दूरी पर ही रोक लिया। 
 
इसके बाद समता एक्सप्रेस को बैक कर डाउन लूप लाइन से रवाना किया गया। इस घटना की वजह से कई घंटे तक रेलमार्ग बाधित रहा। हालांकि पटरी जुड़ने के बाद एक बार फिर आवागमन चालू हो सका लेकिन इस जगह पर ट्रेनों की स्पीड 30 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई। 
 
बता दें कि इससे पहले शनिवार को इलाहाबाद-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पिछले 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ये मालगाड़ी बलिया से गाजीपुर खाद लेकर जा रही थी। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के मुरीद हुए उमर अब्दुल्ला भी