Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बढ़ा है कैंसर विजेताओं का प्रतिशत : डॉ. जनक पलटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बढ़ा है कैंसर विजेताओं का प्रतिशत : डॉ. जनक पलटा
संस्था संगिनी के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार 17 सितंबर को इंदौर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में संस्था संगिनी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैंसर जैसी बीमारी पर जीत हासिल कर चुके विजेतओं ने शिरकत की और कैंसर से बचने के लिए जरूरी आहार और अन्य उपायों के बारे में चर्चा की। 
 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल पद्मश्री प्राप्त श्रीमति जनक पलटा जी ने कैंसर विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर के प्रति जागरुकता तो बढ़ी ही है, इसके साथ ही कैंसर पर जीत हासिल करने वाले लोगों का प्रतिशत भी बढ़ा है। संस्था संगिनी द्वारा स्थापना वर्ष से लेकर अब तक हजारों कैंसर मरीजों को इस बीमारी पर जीत हासिल करने के लिए प्रेरित किया जा चुका है। उनके अनुसार एक सामान्य व्यक्ति के मुकाबले कैंसर विजेता व्यक्ति जीवन की कीमत बेह तर तरीके से समझता है। 
 
कार्यक्रम में उपस्थ‍ित आहार विशेषज्ञ विधि विजयवर्गीय ने कैंसर से उबरने के लिए दवाओं के साथ-साथ नियमित व्यायाम और सही खान-पान पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर, साबुत अनाज, दालें, मशरूम, ग्रीन टी, अलसी, हल्दी, अखरोट आदि कैंसर फाइटिंग फूड है जिनका का सेवन कैंसर मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ-साथ नियमित तौर पर व्यायाम करना उन्हें इससे उबरने में सहायक साबित होगा। सिर्फ कैंसर मरीज ही नहीं आम लोगों द्वारा भी इन्हें अपनाया जाना चाहिए ताकि उन्हें कभी कैंसर जैसी समस्याओं से दो-चार नहीं होना पड़े। 
 
विधि ने यह भी बताया कि वजन बढ़ने पर एक घंटा व्यायाम जरूरी है, लेकिन अगर आपका वजन लंबाई के अनुसार सही है, तब भी आपको व्यायाम जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही धूम्रपान और अल्कोहल से दूरी बनाए रखना भी कैंसर पर जीत हासिल करने में प्रमुख योगदान देता है।
 
कार्यक्रम में एक नृत्य नाटिकाप प्रस्तुत की गई जिसमें कैंसर से बचने के उपाय बताए गए साथ ही गीतों की प्रस्तुति भरी दी गई। इस कार्यक्रम में कैंसर विजेताओं के साथ-साथ डॉ् कविता पाठक, डॉ. राकेश तारन, डॉ. सीमा विजयवर्गीय, डॉ. प्रकाश छजलानी, डॉ. मनीष कौशल, डॉ. छाया मटंगे समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजी से घूमते तारे ने भारतीय नोबल विजेता के सिद्धांत की पुष्टि की