Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ : बलौदा बाजार में कलेक्टर दफ्तर में तोड़फोड़-आगजनी, सतनामी समाज ने बरसाए पत्थर, जानिए क्यों हो रहा है बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Satnami Samaj

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 10 जून 2024 (17:25 IST)
छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया और उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी। खबरों के मुताबिक बालौदा बाजार में तनाव बना हुआ है। समाज ने कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया। मामले की हाईलेवल की जांच की मांग की गई है। बलौदा बाजार हिंसा मामले के लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने DGP को तलब किया है। मीडिया खबरों के मुताबिक समाज के लोगों ने पत्थर भी बरसाए।
 
क्या है पूरा मामला : गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां किसी उपद्रवी ने हमारी आस्था के प्रतीक श्वेत जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। धाम में सतनामी समाज के लोग धरना दे रहे थे। यह सतनामी समाज का आस्था स्थल है। इसके अमर गुफा कहा जाता है।
webdunia

अज्ञात के खिलाफ मामला : 17 मई की सुबह पुजारी ने चौकी गिरौधपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने लोहे का छोटा गेट तोड़ दिया है और जैतखाम को नुकसान पहुंचाया है। 19 मई को बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।   
 
क्या बोले गृहमंत्री : गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मसले को लेकर घोषणा की है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। यह न्यायिक जांच रिटायर जज अथवा कार्यरत जज से कराई जाएगी। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर में हिंसा के बाद असम में शरण ले रहे लोग, अंतरराज्‍यीय सीमा पर की कड़ी सुरक्षा