एससी एसीटी एक्ट में बदलाव को लेकर देशभर के अलग-अलग राज्यों में सोमवार हुए प्रदर्शन के बाद अब भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान के करौली में भीड़ ने दो नेताओं के घरों को निशाना बनाया है। भीड़ ने मौजूदा विधायक राजकुमारी जाटव और पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटव के घरों में आग लगा दी। एक शॉपिंग मॉल में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की है। इसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों में स्थिति नाजुक लेकिन नियंत्रण में है।
हिंसा फैलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। ये दोनों नेता दलित समुदाय से आते हैं। मौजूदा विधायक राजकुमारी जाटव भाजपा नेता हैं, जबकि पूर्व विधायक कांग्रेस के नेता हैं। खबरों के मुताबिक इलाके में सोमवार को हुई हिंसा के जवाब में सुबह यहां भीड़ जमा होने लगी।
धारा 144 लागू होने के बाद धीरे-धीरे ये संख्या 40 हजार तक पहुंच गई। खबरों के अनुसार इसी दौरान भीड़ ने करौली से वर्तमान भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव के घर को निशाना बनाया और आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने पूर्व विधायक को भी नहीं बख्शा। इलाके के पूर्व कांग्रेस विधायक भरोसीलाल जाटव के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। (एजेंसियां)