Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोएडा में प्रदूषण का कहर, स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें नोएडा में प्रदूषण का कहर, स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश
, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (22:02 IST)
नई दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया है। प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरी पर भी रोक लगाई गई है। डीजल जेनेरेटर पर भी रोक लगाई गई है। निर्देशों के मुताबिक आकस्मिक सेवाओं के लिए डीजल से चलने वाले जनरेटर चलाए जा सकेंगे। 

21 नवम्बर तक सभी निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 375 दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 403 था।

प्राधिकारियों ने हालांकि कहा कि रविवार तक कोई बड़ा सुधार होने की उम्मीद नहीं है। फरीदाबाद (378), गाजियाबाद (361), ग्रेटर नोएडा (362), गुरुग्राम (344) और नोएडा (356) ने भी अपनी वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर 2 महिलाओं में मारपीट