Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात विधानसभा में मारपीट, महिला मंत्री समेत चार घायल

हमें फॉलो करें गुजरात विधानसभा में मारपीट, महिला मंत्री समेत चार घायल
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (15:01 IST)
गुजरात विधानसभा में गुरुवार को सत्तारूढ भाजपा तथा मुख्य विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों के बीच मारामारी की घटना में एक महिला मंत्री समेत कम से कम चार विधायक घायल हो गए, जबकि कांग्रेस के दो विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
 
गत 20 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान लगातार आक्रामक रुख दिखा रहे कांग्रेस के विधायक परेश धानाणी प्रश्नकाल के दौरान किसानों से जुड़ा एक प्रश्न पूछ रहे थे जिसका जवाब जब कृषि मंत्री चिमनभाई सापरिया दे रहे थे और इसी दौरान वे 1995 के पूर्व कांग्रेस शासन का जिक्र कर रहे थे तभी दोनो पक्षों में जबरदस्त नोकझोंक हो गई। 
 
इसी दौरान कांग्रेस और भाजपा के विधायक आमने सामने आ गए और मारामारी जैसे हालात में महिला मंत्री निर्मला बेन वाघवाणी, धानाणी और ठाकोर समेत कई सदस्य घायल हो गए। जबरदस्त हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, लेकिन फिर भी हंगामा जारी रहा। बाद में अध्यक्ष ने धानाणी और ठाकोर को 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
    
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा कांग्रेस के सदस्यों के व्यवहार की कड़ी निंदा की। उधर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। ज्ञातव्य है कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसके मद्देनजर यह आखिरी बजट सत्र पहले दिन से ही हंगामेदार बना हुआ है। कांग्रेस ने पहले दिन से ही नलिया दुष्कर्म कांड को लेकर जबरदस्त विरोधी रुख दिखाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालगाड़ी का इंजन फेल, हावड़ा-दिल्ली लाइन बाधित