Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीजापुर में जूतों से भरा कंटेनर जब्त, आदिवासियों को होना था वितरण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Election Commission team
, शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (15:08 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निर्वाचन आयोग की टीम ने एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ते हुए उसमें हजारों की संख्या में जूते जब्त किए हैं। जिला कांग्रेस ने इस बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि आदिवासियों के बीच चुपचाप बांटने के लिए बड़ी संख्या में जूते मंगवाए गए हैं, इसके बाद आयोग ने ट्रक जब्त कर पुलिस थाने में पहुंचा दिया है।


डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कंटेनर जब्त किया गया है। आशंका है कि जूते गांव-गांव में बांटने के लिए मंगाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को एक कंटेनर के संबंध में शिकायत की गई।

इसके बाद आयोग की टीम ने एक ढाबे के पास से कंटेनर पकड़ा। चालक ऋषि कुमार के मुताबिक, ये जूते उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद से मंगवाए गए थे। जूतों के दस्तावेजों में राज्य वन आयोग के बीजापुर अधिकारियों का जिक्र है, आचार संहिता लागू होने के कारण तत्काल कंटेनर जब्त कर बीजापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कंटेनर में करीब दस हजार जूतों के जोड़े हैं और ये प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे जाने वाले जूतों से मिलते-जुलते हैं। वहीं सुकमा जिले के पुसामीपारा के पास चेकिंग के दौरान दो व्यापारियों से चार लाख 37 हजार रुपए बरामद किए गए।

कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान छिंदगढ़ निवासी व्यापारी अशोक माहेश्वरी के बैग से तीन लाख रुपए एवं दोरनापाल निवासी व्यापारी मनोज संत के पास से एक लाख 37 हजार रुपए नकद बरामद कर जब्त किए गए हैं। (वार्ता)
सांकेतिक फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने किया #MeToo का समर्थन, कहा- महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं