Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दो पैकेट नमकीन के लिए मासूम ने दी जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें दो पैकेट नमकीन के लिए मासूम ने दी जान
मथुरा , रविवार, 19 नवंबर 2017 (10:43 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सात वर्ष के बच्चे ने नमकीन के दो पैकेट न मिलने पर गले में फांसी लगाकर जान दे दी। पिता ने उसे नमकीन का एक पैकेट दिया था लेकिन वह एकसाथ दो पैकेट की ज़िद कर रहा था।
 
पुलिस के अनुसार मामला फरह थाना क्षेत्र के गांव नगला बर्र का है। जहां खेत-मजदूर पदम सिंह बघेल एक फेरी वाले से बच्चों के लिए नमकीन के पांच पैकेट लेकर घर पहुंचा। उसने सबसे छोटे बेटे सौरभ और उससे बड़े दो बेटे व एक बेटी को एक-एक पैकेट बांट दिया। लेकिन, सौरभ अकेले ही दो पैकेट की ज़िद करने लगा। इस पर पिता ने मना करते हुए उसे डांट दिया।
 
इसके बाद पिता तो उस बात को भूल गया, लेकिन सौरभ गुस्से में घर के बाहर निकला और कपड़े सुखाने के लिए बांधी गई रस्सी के बांस पर फंदा लगाकर झूल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
 
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि करके हुए कहा कि सौरभ के घर वाले उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे इसलिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात उन्हें शव सौंप दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विहिप नेता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे