Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी को लेकर शीला दीक्षित ने दिया यह बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल गांधी को लेकर शीला दीक्षित ने दिया यह बयान
नई दिल्ली , सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (14:41 IST)
नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा नीत सरकार के वादों को लेकर उस प्रहार करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कहा है कि राजनीति में झूठ ज्यादा देर नहीं चलता है तथा ‘लोग अब कांग्रेस को याद करने लग गए हैं।’ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विशेष बातचीत में कहा कि अब लोग कांग्रेस को याद करने लग गए हैं। कांग्रेस जो कहती थी, वह करती थी या करने के बाद कहती थी।  ऐसा नहीं था कि केवल कहती थी।

  उन्होंने कहा कि आप स्वयं ही देख लीजिए..टूजी, थ्रीजी सब झूठा निकल गया। ‘‘राजनीति में ऊंच नीच अवश्य चलती है किंतु मेरा यह मानना है कि राजनीति में झूठ देर ज्यादा नहीं चलता।’’  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की चर्चा करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘वक्ता-प्रवक्ता’ बहुत अच्छे हैं। किंतु जमीन पर कुछ नहीं दिखाई देता। वह जिस तरह के विकास की बात करते हैं, वह तो कहीं दिखाई नहीं पड़ता। बुलेट ट्रेन, जीएसटी, नोटबंदी..आखिर इससे हल क्या हुआ?

जीएसटी में लोगों को अभी तक कुछ समझ में नहीं आ रहा है। कुल मिलाकर जिस तरह उम्मीदें बनी थीं, वह पूरी नहीं हुई। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब इतने परिपक्व हो गए हैं, कि वह कांग्रेस को बेहतर ढंग से चला सके और प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला कर सकें, शीला ने कहा कि ‘बिल्कुल हो गए हैं। हमें यह समझना होगा कि परिवक्वता कोई ऐसी चीज नहीं कि दरवाजा खोला या पेच घुमाया और यह आ गई। यह आती है अनुभव से। उन्हें दिन प्रति दिन अनुभव हो रहा है। और अच्छी बात है कि वह इसका फायदा उठा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार भाजपा की सरकार चल रही है और जिस तरह लोगों का विश्वास उसके प्रति कम होता जा रहा है, कांग्रेस राहुलजी के नेतृत्व में जरूर उभर कर आएगी।  कांग्रेस में बुजुर्ग पीढ़ी की प्रासंगिकता के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं वह सबको साथ लेकर चलेंगे। हमें अनुभव भी चाहिए और नयी दिशा भी चाहिए।’’ 

पार्टी में युवा चेहरों के बारे में उनकी सोच के बारे में पूछने पर शीला ने कहा कि पिछली लोकसभा में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में कई युवा मंत्री उभर कर आए थे। पार्टी में कई युवा लोग जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला आदि, बहुत नए ढंग से सोचते हैं। उनकी एकदम नयी सोच है। अब उन्हें कहां और कैसे इस्तेमाल किया जाए, यह हमारे लिए एक चुनौती साबित होगा। इस चुनौती को पूरा भी किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ महिलाएं सुपरशी में करेंगी एन्जॉय