Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साईंबाबा मंदिर में चोर कार से नकद वाला बैग लेकर हुए चंपत‍

हमें फॉलो करें साईंबाबा मंदिर में चोर कार से नकद वाला बैग लेकर हुए चंपत‍
शिरडी , रविवार, 8 जुलाई 2018 (21:28 IST)
शिरडी। शिरडी में अज्ञात व्यक्ति एक प्रवासी भारतीय के ड्राइवर का ध्यान भटकाकर उसकी कार से एक बैग लेकर चंपत हो गए। बैग में चार लाख रुपए एवं कुछ बेशकीमती चीजें थीं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। इस सिलसिले में छ: व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार दरअसल कनाडा के निवासी वी कृष्णमूर्ति सपरिवार साईंबाबा का दर्शन करने गए। उनकी कार गेट नंबर पांच पर खड़ी हुई थी और ड्राइवर कार में ही रह गया।

अधिकारी ने कहा कि सुबह 10 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति ड्राइवर के पास पहुंचे और उन्होंने उससे कहा कि कुछ रूपये कार से गिर गए हैं। जैसे ही ड्राइवर कार से उतरा, आरोपी बैग लेकर चंपत हो गए। उसमें चार लाख रुपए, एक मोबाइल फोन, दो पासपोर्ट रखे थे।

पुलिस को बाद में प्रसादलय के समीप दो पासपोर्ट वाला एक अन्य बैग मिला। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें बनाई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थाईलैंड की गुफा में बचाव शिविर पहुंचे चार लड़के, जल्द बाहर आएंगे : अधिकारी