Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब पुलिसकर्मियों से भिड़ गए शिवसेना सांसद गायकवाड़, जानिए क्यों...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shiv Sena MP
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (07:42 IST)
मुंबई। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की लातूर में एटीएम के काम नहीं करने को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई। गायकवाड़, उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच की कथित कहासुनी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
 
वीडियो में दिख रहा है कि गायकवाड़ एक पुलिस अधिकारी के साथ जिरह कर रहे हैं। यह घटना उस वक्त की है जब एटीएम के काम नहीं करने को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। गायकवाड़ ने कहा, 'एटीएम में पिछले 15 दिनों से पैसे नहीं है। हमें क्या करना चाहिए?' 
 
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही गायकवाड़ ने एयर इंडिया के विमान में हंगामा करते हुए एक कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। घटना से नाराज विमानन कंपनियों ने उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी थी। हालांकि बाद में विमान यात्रा पर रोक के आदेश को वापस ले लिया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बार बालाओं को ले जाने के लिए अड़ा सिपाही, चलाई गोलियां...