Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवराजसिंह को सिमी से खतरा, मिला जेड प्लस सुरक्षा कवच

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवराजसिंह को सिमी से खतरा, मिला जेड प्लस सुरक्षा कवच
, मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (14:34 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता शिवराजसिंह चौहान को जेड प्लस सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
 
आतंकी संगठन सिमी से खतरा होने के मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मुख्‍यमंत्री चौहान को यह जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। हालांकि यह पहला मौका होगा जब पूर्व मुख्‍यमंत्री और वर्तमान मुख्‍यमंत्री दोनों ही जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर 2016 को राजधानी भोपाल में जेल से सिमी के 8 विचाराधीन कैदी फरार हो गए थे, जिन्हें राजधानी से 40 किमी दूर ईंटखेड़ी के पास एनकाउंटर में मार गिराया था। जिस समय यह कार्रवाई हुई थी उस समय शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
 
बल्लेबाजी में जौहर दिखाए : शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को कटनी जिले के चंदिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्‍घाटन अवसर पर बल्लेबाजी के जौहर दिखाए।
 
मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद से ही चौहान काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने भोपाल में ठंड की रात में ही गरीबों के आशियाने पहुंचकर उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद वे अपने गृह जिला सीहोर में मोटरसाइकल से पहुंचे। वे सागर जिले के बीना तक ट्रेन की यात्रा कर पहुंचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजायर ने ऑल्टो को पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार