मुंबई। औरंगाबाद से शिवसेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव ने सहयोगी भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि इस समय महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की गठबंधन सरकार है।
जाधव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने उन्हें शिवसेना से तोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए की पेशकश की है। उनका आरोप है कि भाजपा शिवसेना के 25 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
इस घटना के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी समय शिवसेना प्रमुख भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पार्टियों ने विधानसभा एवं बीएमसी चुनाव भी अलग अलग लड़ा था।
गौरतलब है कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के पास 122 विधायक हैं, जबकि शिवसेना के पास 63 सीटें हैं। ऐसे में यदि शिवसेना सरकार से समर्थन वापस लेती है तो राज्य सरकार अल्पमत में आ जाएगी।