Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शर्मनाक: विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें शर्मनाक: विधायक ने ठेकेदार को कचरे से नहलाया
, रविवार, 13 जून 2021 (15:41 IST)
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने शर्मनाक हरकत कर दी। मुंबई के कुर्ला से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने एक ठेकेदार को काम ना करने की ऐसी सजा दी है, जो उन पर ही भारी पड़ गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हालांकि लोगों को यह शर्मनाक विधायक की हर हरकत रास नहीं आई। 
 
दरअसल, मुंबई में बारिश से पहले कुर्ला में ठीक तरह से नाले की सफाई नहीं हुई थी। इस पर गुस्साए विधायक लांडे ने ठेकेदार को बुलाया और नाले के पास बैठाकर उस पर कूड़ा डलवाया।
 
लांडे ने कहा कि जिन लोगों को समय पर होना चाहिए, वो सब गायब हैं। लोगों ने विश्वास करके मुझे विधायक बनाया है, मैं उनके विश्वास को नहीं टूटने दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में अगर पानी भरेगा तो मैं खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। 
 
उल्लेखनीय है कि शिवसेना विधायक ने एक ठेकेदार को नाले की सफाई करने का ठेका दिया था। ठेकेदार ने आश्वासन दिया था कि बारिश से पहले नाले की सफाई का काम पूरा हो जाएगा। हालांकि यह काम समय पर पूरा नहीं हो सका और बारिश की वजह से नाले में पानी भर गया, जो सड़कों तक आ गया।
 
इधर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि मैं 15 दिन से ठेकेदार से नाला साफ करने के बात कह रहा हूं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। शिवसैनिक खुद इस पर काम करने लगे। जब ठेकेदार को इस बारे में पता चला तो वहां पहुंचा। मैंने ठेकेदार से कहा कि वो आपकी जिम्मेदारी है और आपको ही करनी चाहिए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सरकार में शिवसेना को गुलाम समझा जाता था : संजय राउत